Home उत्तराखंड मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे नोडल अधिकारी

मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे नोडल अधिकारी

472
0

देहरादून। डीजी सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग ने सीएम तीरथ सिंह रावत के निदेश पर ने समस्त जिला एवं प्रदेश मुख्यालय स्तर पर मीडिया कर्मियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु नोडल अफसरों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

मीडियाकर्मियों को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए जिला स्तर पर जिला सूचना अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मीडिया कर्मियों हेतु अपर निदेशक सूचना डा० अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

मीडिया कर्मियों की सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रचार-प्रसार में बड़ी अहम भूमिका होती है। अपनी पत्रकारिता सम्बन्धी जिम्मेदारी के निर्वहन के दौरान कई मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं। जिनको स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीजी सूचना के हवाले से जिला और मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जाने का आदेश जारी किया गया है।

Previous articleकालाबाजारियों की पौ बारह, हरदा से जताई चिंता
Next articleकैबिनेट मीटिंगः प्रदेश की 50 लाख आबादी को लगेगा निशुल्क लगेगा टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here