Home उत्तराखंड एसएमआर कालेज में संचालित होगा नॉन क्रेडिट सिलाई प्रशिक्षण कोर्स

एसएमआर कालेज में संचालित होगा नॉन क्रेडिट सिलाई प्रशिक्षण कोर्स

410
0

सहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया मे फरवरी माह की मासिक बैठक सलाहकार निदेशक शक्ति सिंह बर्त्वाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रभारियों ने फरवरी माह मे किये गए शिक्षण कार्याे एवं अतिरिक्त शैक्षणिक क्रियाकलापों की मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि महाविद्यालय मे सिलाई प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ करने के प्रस्ताव को ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा की अनुमति प्राप्त होने के पश्चयात फरवरी माह की मासिक बैठक मे रखा गया। बैठक में निर्णय लिया गया की महाविद्यालय मे अध्ययनरत 100 छात्र-छात्राओं के लिए ग्लोबल शिक्षा समिति समाल्टा के तत्वावधान में एसएमआर एकेडमी के माध्यम से नॉन क्रेडिट सिलाई प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करने के लिए 2 बैच बनाए जायेंगे जोकि जुलाई से दिसम्बर और जनवरी से जून माह तक संचालित किये जायेगे।

विशेष आमंत्रित सदस्य जसवंत सिंह पंवार ने फरवरी माह की मासिक बैठक का समापन करते हुए कहा की प्रत्येक माह समीक्षा बैठकों के माध्यम से शिक्षण कार्य को बढ़ावा मिलता है और छात्र-छात्राओ को लाभांवित करने के लिए योजना बनाने मे सफलता मिलती है।

इस मौके पर आमंत्रित सदस्य विकास गौड़, सुनील शर्मा, प्रियंका चौहान, डॉ. पूजा सैलानी, डॉ शशिकला, भरत सिंह, पूनम चौहान, प्रदीप कुमार, हनुमंत ओली, तरुण डोभाल, आशा सिंह, रिकुंदास भारती, विपिन उनियाल, गंभीर सिंह, नितिन तोमर, उदयवीर शर्मा, रीता तोमर, रीतिका चौहान, पुलमा पंवार, सुनीता तोमर, अनिता देवी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleअनिता कोटियाल को मिली यूकेडी में केन्द्रीय संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी
Next articleसंविदा श्रम बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने पंजीकृत श्रमिकों को बांटे छाते-कम्बल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here