देहरादून। शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज धारी धुंडसिर टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में एनएसएस के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
जन जागरूकता कार्यक्रम तम्बाकू नियंत्रण इत्यादि कार्यक्रमों के द्वारा विशाल जन जागरूकता कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मेहरबान, पंवार के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नागरिक कल के भविष्य होते है। बच्चो में राष्ट्रीय सेवा की भावना उन्हें देश के प्रति जागरूक करने का माध्यम है। उन्होने बच्चो के द्वारा चलाए गए अभियान की प्रशंसा की। श्री पंवार ने एनएसएस प्रभारी अमित कुमार की कार्यक्रम के सफलतापूर्व आयोजन हेतु उनकी सराहना की ।
इस मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य पंवार,एनएसएस प्रभारी अमित कुमार, एच बी पांडेय, अरुण राय, अंकित कुमार समेत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।