Home उत्तराखंड एनएसयूआई के छात्र नेता आकाश रतूडी आर्यन संगठन में हुए शामिल

एनएसयूआई के छात्र नेता आकाश रतूडी आर्यन संगठन में हुए शामिल

212
0

देहरादून। आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड केंद्रीय कार्यालय में गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीगनर गढवाल के पूर्व छात्रसंघ महासचिव देवकांत देवराडी, गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीगनर गढवाल पूर्व महासचिव प्रदीप रावत एवं गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीगनर गढवाल पूर्व महासचिव सम्राट राणा की प्रेरणा से नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया एनएसयूआई के छात्रनेता आकाश रतूडी ने छात्र संगठन उत्तराखंड के प्रदेश संगठन महामंत्री एवं मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह बर्त्वाल की उपस्थिति में आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड की सदस्यता ग्रहण की।

आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड आकाश रतूडी से यह उम्मीद करता है कि वह संठन की गतिविधियों व संगठन विस्तार में पूर्णनिष्ठा और सहयोग के साथ कार्य करेंगे।

इस अवसर पर उत्तरकाशी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिपेन्द्र कोहली, आर्यन छात्र संगठन के पदाधिकारी गौरव काला, पंकज पटवाल, धीरज नेगी, अरूण लूथरा, पूर्व महासचिव राम प्रकाश, कविन्द्र नेगी, गढ़वाल संयोजक संजय बिष्ट समेत आर्यन छात्र संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।.

Previous articleउत्तराखंड में आयुष्मान भवः अभियान के लिए नोडल अधिकारी किये गये तैनात
Next articleग्रीन इन्वेस्टमेंट इन टूरिज्म थीम पर शैक्षिक भ्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here