Home उत्तराखंड रेडक्रास सोसाइटी की अगुवाई में दून मेडिकल कालेज में किया गया रक्तदान...

रेडक्रास सोसाइटी की अगुवाई में दून मेडिकल कालेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

66
0

देहरादून। रविवार को जिला रेड क्रास सोसाइटी देहरादून के तत्वावधान में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 32 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

ये जानकारी देते हुए रेड क्रास सोसाईटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में उपस्थित दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी सी.एम.एस. डॉ0 एन.एस. खत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बढते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कई लोगों को रक्त एवं प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आम गरीब जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पडता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिला रेडक्रास सोसाईटी द्वारा दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 लोगों द्वारा निःशुल्क रक्तदान किया गया।

मोहन सिंह खत्री ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है, आज के युग में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो गये हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पुत्र केशव खत्री के जन्म दिन के अवसर पर उनकी बहन स्तुति खत्री ने आज 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करने पर प्रथम बार रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में सरिता नेगी, मिलिंद प्रताप, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपक, रमेश भट्ट, यूथ फाउडेशन अध्यक्ष राकेश कुमार, ईश्वर सिंह, प्रदीप भण्डारी, मयंक बहुगुणा, गौरव, संजय कुमार, हिमांशु कुमार, विजय कुमार, सुनील विजय आदि शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ0 झरना उमर, डॉ0 विभूति खत्री, हरीश कोठारी, श्रीमती रेणु सेमवाल, श्रीमती अनीता सकलानी, ममता खत्री, सारथी जखमोला, चन्द्रकिरण राणा, नितिन खत्री, प्रियंका बसेरा आदि उपस्थित थे।

Previous articleहरिद्वार पंचायत चुनावः कांग्रेस ने लगाये सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप
Next articleबड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचते तांत्रिक समेत चार आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here