नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज कपरौली में त्रिस्तरीय खेल महा कुंभ 2021 का आयोजन की शुरूआत हुई। खेल महाकुम्भ की शुरूआत जीआईसी कपरोली की प्रधानाचार्य कविता डिमरी के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। न्याय पंचायत स्तर के इस महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में बालीबाल, कबड्डी, दौड़, खो-खो, एथलेटिक्स, बालीबाल का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कपरौली सुनील कुमार और अविभावक संघ के अध्यक्ष हुक्म सिंह मौजूद रहे।
बतौर मुख्य अतिथि कपरौली के ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए खेल आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है तो शारीरिक विकास का साधन खेल हैं इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता हैं।
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुम में बालक वर्ग में कबड्डीमें राइका खोला विजेता रही जबकि द्वितीय राइका कपरोली रहा। दौड़ में प्रथम शिवम राइका डांग वही राइका डांग के ही कृष्ण कुमार डांग दूसरे स्थान रहे। बालक वर्ग में खो-खो में राइका खोला ने पहला स्थान अर्जित किया वहीं कपरोली द्वितीय स्थान पर ही।
बालिका वर्ग में कबड्डी में राइका कपरौली की टीम प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रही वहीं राइका खोला द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग में 400 दौड़ में राइका कपरौली की छात्रा पूजा ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं दौड़ में खोला की निशा द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज कपरौली के प्रधानाचर्य कविता डिमरी, जीआईसी खोला के प्रधानाचार्य सतीश बलूनी उमेश रावत, रजनी बिष्ट, सुमन भंडारी रविन्द्र काला अनुराधा पाल राजाराम रतूड़ी, राहुल शाह रंजन नेगी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।