सहसपुर। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला नियोजन समिति के सदस्य राकेश सिंह नेगी के नेतृत्व में सहसपुर विधानसभा के भुड्डी ग्राम पंचायत में कोविड जांच शिविर को आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में आस-पास के ग्रामीणों का कोविड एंटीजन टेस्ट कराया गया तथा जांच के लिए इस शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को मास्क एवं सेनीटाइजर का भी वितरण भी किया गया। इस जांच शिविर में नया गांव, रतनपुर, मल्हान गणेशपुर, अलकापुरी, मल्हान ग्रांट के ग्रामीणों का कोविड एंटीजन टेस्ट कराया गया।
कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी और उनकी टीम द्वारा सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए रोज प्रयास किए जा रहे हैं। राकेश सिंह नेगी ने संकल्प लिया है कि समस्त विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को मास्क और सेनिटाइजर निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर राकेश नेगी ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में प्रदेश सरकार पर किसी भी तरह की उम्मीद करना बेमानी है। इस सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। व्यापारियों के कारोबार ठप्प हो चुके है। गरीब मजदूरों को मजदूरी तो दूर दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है।
श्री नेगी ने कहा की विधानसभा सहसपुर की बीजेपी द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है जिससे क्षेत्र में सरकार ना तो दवाइयों की व्यवस्था कर पाई है और ना ही टीकाकरण का अभी तक पुख्ता इंतजाम कर पाई है। सरकार में जिम्मेदार छवि प्रबंधन में लगे हुए हैं। श्री नेगी ने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा सहसपुर विधानसभा के हर क्षेत्र में जरूरतमंदों को समय रहते मास्क सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर पहुंचाए जाएंगे।
