Home उत्तराखंड उत्तराखंड में टले पंचायत चुनाव, पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती

उत्तराखंड में टले पंचायत चुनाव, पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती

662
0

देहरादून। हरिद्वार जिले को छोड़ उत्तराखंड के 12 जिलों में ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

स्थानीय निकाय के चुनाव के साथ ही सरकार ने पंचायत चुनाव को भी अगले 6 माह के लिए टाल दिया है। पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब साफ हो गया है कि अगले छह माह तक पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। जबकि निकाय चुनाव पहले ही टाले जा चुके हैं।

Previous articleकेदारनाथ उपचुनाव: पूरी ताकत झोंकने के बाद महज दो हजार की बढ़त ले पाई भाजपा
Next articleकोऑपरेटिव बैंकों में 167 चयनित अभ्यर्थियों को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here