देहरादून। साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूसन्स मे फार्मेसी डे मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन हरीश अरोरा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि संस्थान की वाईस चेयरमैन रानी अरोरा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजलवित करके किया गया।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर कम्पटीशन में दीपशिखा फर्स्वाण प्रथम, हेमवंत कुमार द्वितीश् एवं एहसान तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि क्विज कॉम्पिटिशन मे प्रथम अमन सिंह, द्वितीय दीपशिखा और तृतीय स्थान पर शिवानी रहीं।
कार्यक्रम का खास आकर्षण डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन एवम धाद नाट्य मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक रिफंड रहा जिसमे मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर एक व्यंग्य नाटक के माध्यम से किया गया। कैलाश कंडवाल द्वारा निर्देशित नाटक की मुख्य भूमिका सुदीप जुगरान, मीनाक्षी जुयाल, पवन डबराल, अभिषेक नौटियाल और निशांत राही ने निभाई। इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संध्या डोगरा, जीबी सेबेस्टियन, डॉक्टर एस गुसाईं, सुनीता पंवार रितिका डिमरी एवं अध्यापक-कर्मचारीगण एवं तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।