Home उत्तराखंड नशे के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस की मुहिम, दो अभियुक्त हिरासत में

नशे के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस की मुहिम, दो अभियुक्त हिरासत में

481
0

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और एस०ओ०जी० टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया है। वहीं थाना बलुवाकोट पुलिस ने अवैध विदेशी मार्का सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति दुपहिया वाहन से अवैध कच्ची शराब बेचने ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। जिस पर चैकिंग के दौरान पुलिस को भुरमुनि दिगतोली मार्ग के पास से अभियुक्त को दुपहिया वाहन के साथ पकड़ा। तलाशी करने पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भगवान सिंह खत्री पुत्र प्रताप सिंह खत्री, निवासी ग्राम नकीना पाण्डे पोस्ट छेड़ा, पट्टी सडगल जिला पिथौरागढ़ बताया। पुलिस ने आरोपी भगवान सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और पल्सर वाहन संख्य यूके 05-5026 को सीज कर दिया है।

वहीं एक अन्य मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध विदेशी सिगरेट की तीन हजार डिब्बयां बरामद कर कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी मार्का सिगरेट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना बलुवाकोट पुलिस ने शनिवार देर शाम ढंुगातोली से विनोद सिंह चैसिर पुत्र रुप सिंह चैसिर निवासी ढुंगातोली थाना बलुवाकोट को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी विनोद के कब्जे से 6 पेटियांे में कुल तीन हजार खुखरी मार्का सिगरेट की डिब्बियां बरामद की। पुलिस ने बरामद सिगरेट को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है। पिथौरागढ़ पुलिस क्षेत्र में अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर लगातार सघन अभियान चला रही है।

Previous articleअस्कोट पुलिस ने हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार
Next articleचौखुटिया पुुलिस ने लापता मां-बेटे को परिवार के सुपुर्द किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here