उत्तराखण्ड पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया है।
शराब का परिवहन करते गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। थाना रूद्रप्रयाग पुलिस ने सोमवार देर रात चैकिंग के दौरान एक कार में भारी तादाद में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी रात को वाहन चैकिंग के दौरान एसेन्ट कार से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने बताया कि कार में 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 64 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने जब वाहन स्वामी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बीरबल सिंह पंवार पुत्र उदय सिंह पंवार ग्राम बधाणी जिला रुद्रप्रयाग बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा एसेंट कार को सीज कर दिया है।
अवैध शराब आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब बिक्री पर लगाम कसते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी अवैध शराब भी बरामद की।
मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर पुलिस को चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से भारी तादाद में अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अरविंद खेतवाल पुत्र शेर सिंह खेतवाल निवासी ग्राम आरे जिला बागेश्वर बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब को अवैध बिक्री का काम करता है। पुलिस ने आरोपी अरविंद खेतवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अवैध शराबः द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
द्वाराहाट। द्वाराहाट थाना पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान मारूति कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तस्करी में लिप्त वाहन को सीज कर लिया है।
पुलिस मिली जानकारी के मुताबिक बिंता मोटर मार्ग पर उखलेख तिराहे पर चैकिंग के दौरान मारूति कार से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय सिंह चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह चैधरी निवासी रामपुर, बलभद्र मोहल्ला फरीदनगर, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद बताया। पुलिस ने आरोपी संजय सिंह के आबकारी एक्त में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है तथा तस्करी में लिप्त मारूति कार संख्या संख्या-डीएल-8सीसी-2423 को सीज कर दिया है।
लमगड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को लमगड़ा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया हे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की।
पुलिस जानकारी के मुताबिक चैकिंग के दौरान पुलिस मोतिया पाथर से मेरगांव वाली सड़क पर एक आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा। पूछताछ में इस आरोपी ने अपना नाम गोपाल सिंह गोपाल सिंह मेर पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी मेरगांव पोस्ट उन्यूड़ लमगड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह के कब्जे से अंग्रेजी अवैध शराब भी बरामद की जिसकी कीमत 12 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी गोपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शराब की भट्टी नष्ट की
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी सिलसिले में कुण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियां को पकड़ा है। पुलिस ने शराब बनाने की इन भट्टियों को तोड़कर शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली हजारों लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया है।
पुुलिस ने मंगलवार को आरोपी उमेश पुत्र सुरेश चंद निवासी खादराबाद, थाना अफजलगढ़ हाल हल्दुआ, को 50 पाउच कच्ची शराब और रोहित कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा को 37 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।