देहरादून। केन्द्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ गुरूवार को पार्टी हाईकमान के आहृान पर उत्तराखण्ड में राजभवन घेराव करने जाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया। हल्की कहासुनी के बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया।
इसी दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन राज्यपाल के माध्यम से वहां मौजूद स्थानीय प्रशासन को दिया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केन्द्र की वर्तमान सरकार द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष भाव से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुए विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है।