देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ ने मंगलवार को फार्मासिस्टों की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर गांधी पार्क से सीएम आवास तक महाहुंकार रैली निकाली। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट 19 अगस्त, 2021 से अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत् है। सरकार की तरफ से उनकी मांगों के संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जिससे आक्रोशित बेरोजगार फार्मासिस्टों ने मुख्यमंत्री आवास को घेराव किया।
प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग को बचाने के लिए महासंघ लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। रोजगार की राह देख रहे डिप्लोमा फार्मासिस्ट भर्ती की निर्धारित आयु की सीमा पार करने की कगार पर है। उन्होंने कहा की सोई सरकार को जगाने के लिए इस महाहुंकार रैली का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपने मंसूबों में कामयाब हो जाती है तो बेरोजगार फार्मासिस्ट का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा साथ ही निजी क्षेत्र में भी फार्मासिस्ट शोषण का शिकार होता रहेगा।
फार्मासिस्ट की इस महाहुंकार रैली को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल बेरोजगार फार्मासिस्टों को समर्थन देने रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने हुंकार रैली को भी सम्बोधित किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि फार्मासिस्ट के आंदोलन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने झूठ बोला। उन्होंने फार्मासिस्टों से वायदा किया कि कांग्रेस सत्ता में आते है फार्मासिस्टों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगा। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो फार्मासिस्टों के पद सृजित किये थे कांग्रेस सरकार में आते ही इन पदों की पुर्नजीवित कर भर्ती करेंगे।
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ की मांगे निम्न है
1,उपकेन्द्रो/वेलनेस सेंअरों में पूर्व में सृजित/नियुक्त 536 फार्मासिस्ट के पदों को जनहित में आईपीएचएस मानकों को फार्मेसी संवर्ग में शिथिलता बनतते हुए यथावत रखा जाय।
2. विभाग में उपकेन्द्रों सहित फार्मासिस्टों के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया हेत विज्ञप्ति प्रकाशित की जाए।
3. जनस्वास्थ्य को सृदृढ़ करने के दृष्टिगत जनहित में पर्वतीय क्षेत्रों में अवस्थित सभी अवशेष 1368 उपकेन्द्रों में फार्मासिस्ट के पदों का सृजन करते हुए नियमित नियुक्ति की जाए।
4. समस्त स्थापित एवं प्रस्तावित राजकीय मेेडिकल कॉलेजों में शासन स्तर पर लम्बित 119 फार्मासिस्ट के पदों के सृजन फार्मासिस्ट के पदों के सृजन प्रस्ताव पर कार्यवाही अमल में लाई जाय।
5. भैषजिक सेवा नियमावली संशोधन प्रस्ताव पर राके लगाई जाय एवं फार्मासिस्ट की सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया को वर्तमान में प्रचलित भेषजिक सेवा नियमावली (संशोधन), 2006 (ज्येष्ठता एवं श्रेष्ठता) से सम्पन्न कराया जाय।
6. राज्य में संचालित समस्त मेडिकल स्टोरों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाय।
7. 1368 फार्मासिस्ट विहीन उपकेन्द्र के सापेक्ष वर्ष 2016 में विज्ञापित 600 फार्मासिस्टों के पदों का सृजन करते हुए नियमिति भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाय जिसके लिए बेरोजगार फार्मासिस्टों के द्वारा 1000/ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में राजकीय कोष में जमा हैं।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
मंगलवार को प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फामासिस्ट पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिस पर कई फार्मासिस्टांे को गंभीर चोटें आई है। लाठी चार्ज उस वक्त हुआ जब बेरोजगार फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच कर रहे थे। महासंघ का आरोप है कि सरकार की शह पर पुलिस ने बिना वार्ता के ही आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है। इस दौरान पुलिस ने 450 बेरोजगार को अरेस्ट भी किया।
डिप्लोमा फामासिस्टो ने कहा कि इस दमन को वे सहन नहीं करेंगे। अहंकार मे डूबी भाजपा सरकार को चुनाव मे इसका नतीजा भुगतना पडेगा।
महादेव गौड़, लववीर सिंह, विनायक डिमरी, जय प्रकाश गैरोला, अरविन्द जोशी, धनपाल रावत, समेत कई महिलाओं को पुलिस ने बिना वार्ता जबरन गिरफ्तार किया। लाठी चार्ज मे जिन लोगो चोट लगी है उनका मेडिकल जांच चल रहा है।