धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के मामले में बांछित है नाजिया
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के छोटे भाई की पत्नी नाजिया यूसुफ पत्नी सचिन उपाध्याय पर पुलिस ने एक हजार रुपये का ईनाम रखा है। नाजिया युसुफ पर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज है। नाजिया युसुफ पत्नी सचिन उपाध्याय इन मामलों में 20 जनवरी 2020 से वांछित चल रही है।
थाना राजपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 24/17 मामले में एसआईटी जांच चल रही है। इसी मामले में अभियुक्त नाजिया के पति सचिन उपाध्याय जेल गया था। जबकि मामले में संलिप्त नाजिया पत्नी सचिन उपाध्याय 17 जनवरी 2020 से फरार चल रही है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नाजिया पकड़ में नहीं आई। जिस पर एसीजेएम विभा यादव की कोर्ट ने नाजिया के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उन्हें फरार घोषित किया था।
पुलिस ने सचिन नाजिया के आवास पर कोर्ट में अग्रिम तिथि 13 तीन 2020 को पेश होने हेतु कोर्ट का नोटिस चस्पा किया। जिसमें आरोप है कि सचिन उपाध्याय एवं उनकी पत्नी नाजिया निवासी चालग, थाना राजपुर देहरादून, ने अपने पार्टनर मुकेश जोशी की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर अपने आप को संपत्ति का पूर्ण मालिक बताते हुए बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन ले लिया था मामले में 2017 में राजपुर थाने में धारा 420 ,467 ,468, 471 120 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर 464 के निहित प्रावधानों के अनुसार अभियुक्त नाजिया की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।