Home उत्तराखंड रक्तदान कर पुलिस ने बचाई राजीलाल की जान

रक्तदान कर पुलिस ने बचाई राजीलाल की जान

802
0

उत्तरकाशी। अक्सर ‘पुलिस’ शब्द जहन में आते ही पुलिस की रौब-गालिब करते और लाठी फटकाते तस्वीर नजर आती है। लेकिन इसके इतर पुलिस का एक मानवीय पहलू भी है। पुलिस कर्मी समय-समय पर ड्यूटी से आगे बढ़कर भी जरूरतमंदो की मदद करते हैं। पुलिस का ऐसा मानवीय पहलू उत्तरकाशी में देखने को मिला जहां तीन पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर एक व्यक्ति की जान बचा बचाई।

जानकारी के मुताबिक उतरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती राजीलाल पुत्र किशन लाल निवासी जुणगा टिपरा, ब्रहमखाल को 04 यूनिट ब्लड की जरूरत थी। डाक्टरों ने राजीलाल की जान बचाने के लिए 04 यूनिट ब्लड की जरूरत बताई। राजीलाल के परिजन 04 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने में खुद को असहाय महसूस करते रहे थे। फिर राजीलाल के परिजनों ने रविवार को उत्तरकाशी एस०पी० और कोतवाली उत्तरकाशी से ब्लड के लिए मदद मांगी। जिस पर एस०पी० उतरकाशी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी सूचना फ्लैश की। सूचना पाते ही कांस्टेबल चैन सिंह, पुलिस कार्यालय, कांस्टेबल सुनील मैठाणी, कोतवाली उत्तरकाशी और कांस्टेबल हरिमोहन पुलिस लाइन उत्तरकाशी ने मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे जरूरतमंद राजीलाल की जान बचाई गई। राजीलाल के परिजनों ने पुलिस की इस मदद के लिए धन्यवाद दिया।

Previous articleकोटद्वार में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलाया, डीजीपी ने दिया पुलिस टीम को 20 हजार ईनाम
Next articleसीएम क्यूआरटी से झटपट हो रहा समस्याओं का समाधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here