देहरादून। रक्तदान को जीवनदान कहा गया है, लेकिन अपने जीवन की खुशियों के अवसर पर कोई रक्तदान करे तो इससे बड़ा कोई प्रेरक कृत्य नहीं हो सकता। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है दून पैथोलॉजी सेंटर कौलागढ़ के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने, जिन्होंने शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान किया। वैज्ञानिक सोच वाले युवा पैथोलाजिस्ट प्रवीण कुमार कहते है कि शादी की सालगिरह पर रक्तदान से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, लिहाजा उन्होंने रक्तदान करने का फैसला लिया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर किसी को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ और ऐसे छोटे-छोटे अवसर पर रक्तदान करना चाहिए। जिससे ब्लड बैंक में कभी रक्त की कमी ना हो सके। उन्होंने कहा कि आपका खून किसी की जिंदगी और परिवार को बचा सकता है।
बताते चलें कि प्रवीण कुमार को जब भी मौका मिलता है वे समाज सेवा के कार्य में हमेशा आगे रहते हैं। दून पैथोलॉजी सेंटर की ओर से वे समय-समय पर निःशुल्क खून जांच शिविर कर आयोजन करते रहते हैं।