Home उत्तराखंड कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चैयरमैन प्रीतम सिंह ने की सोशल मीडिया विभाग...

कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चैयरमैन प्रीतम सिंह ने की सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक

237
0

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन एवं चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय देहरादून में पहुंचकर सोशल मीडिया विभाग के साथ बैठक की। बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया किस प्रकार से अपनी भूमिका निभा रहा है उस पर सोशल मीडिया वॉर रूम में पदाधिकारियों से चर्चा की गई।

इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है जिसके लिए हमे लोकसभा वार सोशल मीडिया वॉर रूम बना कर सभी प्रत्याशियों के पक्ष में अपनी बात आम जन तक पहुचानी है। इसके साथ-साथ भाजपा के भ्रामक प्रचार को करारा जवाब देना है जिसमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप सबसे सटीक माध्यम है।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक विशाल मौर्य, प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया अनुराग मित्तल, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर और रुड़की में देंगे चुनावी प्रचार को धार
Next articleविकसित भारत के निर्माण के संकल्प पर मुहर लगाने का है यह चुनाव:त्रिवेंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here