देहरादून। प्रो0अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति वीर चन्द्र गढवाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार को कुलपति ऑफ दी ईयर सम्मान से 5 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम तकनीकी विश्वविधालय, यूकोष्ट एवं दिव्य हिमगिरी संस्था द्वारा आयोजित किया गया।
उनका चयन इस सम्मान के लिए एक उच्च समिति द्वारा किया गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय में कीट विज्ञान के प्रवक्ता के रूप अपना कैरियर प्रारम्भ करने वाले प्रो0 कर्नाटक पंतनगर विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य कार्मिक अधिकारी, निदेशक अनुश्रवण रहे तथा एंटोमोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे तथा वानिकी के साथ-साथ दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। प्रो0 कर्नाटक कई पुरस्कार सम्मानित हो चुके हैं उनकी पांच पुस्तकें , 9बुक चैप्टर , 3लैब मैनुअल,15 शोधार्थी को पी-एचडी0 तथा 20 एमएससी थीसिस, 12 शोध परियोजना तथा 176 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं इसके साथ ही वह शोध प्रसार का कार्य भी कर चुके हैं।