सहसपुर। मंगलवार को लम्बे समय बाद सहसपुर ब्लाक में बीडीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास जैसे जनता से सीधे जुड़े मुद्दे छाये रहे। वहीं बैठक में बीडीओ की कार्यप्रणाली को लेकर रोष देखने को मिला।
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद बीडीओ के स्थानान्तरण का भी सदस्यों ने प्रस्ताव रखा गया जिसे मीटिंग में ध्वनि मत के साथ वीडीओ के स्थानान्तरण का प्रस्ताव पारित किया गया।
विभिन्न विभागों की चर्चा के बाद ब्लाक प्रमुख सीमा नेगी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित विकास के कार्यो को प्राथमिकता के साथ सम्पन्न कराये जाएं। जनता से सीधे जुड़े विकास कार्यों के साथ किसी भी तरह की कोताई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख राजीव पंवार, कनिष्ठ प्रमुख अनिता खण्डूड़ी, कनिका रावत, सुरेश प्रधान, मुकेश प्रधान, धीरज रावत, दीपक जोशी पुष्पा मेहता, अर्चना मौर्य, सोनिया रमोला, ब्रजेश, शमी, अनिता नेगी ज्योति ढाकाल, अश्वनी राणा, पवन थापा समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।