Home Breaking News पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दिया इस्तीफा, जल्द हो सकता...

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दिया इस्तीफा, जल्द हो सकता है नए सीएम का ऐलान

908
0

रिपब्लिक डेस्क। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अगला मुख्यमंत्री बनने तक कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उधर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर पार्टी विधायक दल का नया नेता व अगला मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इ्रस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 80 में 78 विधायक मौजूद थे। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए।

एक प्रस्ताव में मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर पंजाब व पार्टी की सेवा के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद किया गया। उम्मीद जताई गई कि भविष्य में भी पार्टी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व नए मुख्यमंत्री के चुनाव करने का अधिकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया गया। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी जल्द ही कांग्रेस विधायक दल के नए नेता व पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगी।

बाद में राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार होगा कि विधायकों बैठक होगी। मेरे सरकार चलाने पर संशय पैदा किया गया। मैं अपमानित महसूस कर रहा था और इसी कारण इ्रस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मैंने इस्तीफा दे दिया है। मेरी भविष्य की राजनीति के सभी विकल्प खुले हैं। मैं अपने साथियों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति तय करुंगा।

Previous articleचारधाम यात्राः बदरीनाथ-केदारनाथ में पहले दिन 219 श्रद्धालुओं ने किये पहले दिन दर्शन
Next articleमुख्यमंत्री ने किया कार्बेट फुटबॉल क्लब उत्तराखण्ड का लोकार्पण, कहा शीघ्र तैयार होगी राज्य की खेल नीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here