नई टिहरी। बुधवार को विकासखंड प्रतापनगर के अंतर्गत ओखलाखाल बारात घर मे क्यू०आर०टी० कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर खाद, बीज, कृषि यंत्र, दवाओं का वितरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी। इस दौरान विद्यालयी छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग भी वितरित किये। क्यू०आर०टी० कैम्प में जनसुनवाई के दौरान 66 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से 04 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया शेष पर प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
जिला पंचायतराज अधिकारी चमन सिंह राठौर एवं अधिशासी अभियंता राजकीय सिंचाई बिजेंद्र कुमार ने कैम्प में हिस्सा नहीं लिया। जिस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अधिकांश दर्ज शिकायतें लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पूर्ति एवं विद्युत विभाग से संबंधित थी। जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने मोंटणा-भलड़ियाणा रज्जुमार्ग को चालू करवाने की फरियाद पर एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करवाने के निर्देश ईई लोनिवि चम्बा को दिए है।
ग्राम प्रधान ओखला एवं नीला बिष्ट कंगसाली ने गांव में आधार कार्ड बनवाने हेतु कैम्प लगये जाने की फरियाद की। जिस पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं एसडीएम को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। सुमति देवी व डबी देवी के विधवा पेंशन प्रकरण पर समाज कल्याण अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ग्वाड़ प्रिया रावत ने गांव में मनरेगा कार्यो की स्वीकृति एवं पेयजल टैंक निर्माण किये जाने को लेकर बीडीओ व संबंधित अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। इसी प्रकार अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए है।
क्यू०आर०टी० कैम्प में एसडीएम रजा अब्बास, पी० डी० आनंद भाकुनी, प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक एसएस बिष्ट, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चंद्र डिमरी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, सहायक निदेशक दुग्ध प्रेमलाल, बीडीओ डीसी चमोला, ग्राम प्रधान ओखला संगीता देवी मौजूद रहे।