Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने कैंचीवाला में किया व्यायामशाला का शुभारम्भ

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने कैंचीवाला में किया व्यायामशाला का शुभारम्भ

374
0

सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने ग्राम सभा अटकफार्म कैचीवाला में बुधवार को व्यायामशाला के का शुभारम्भ किया। इस व्यायामशाला के खुलने से स्थानीय ग्रामीण युवाओं में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र में इस व्यायामशाला के खुलने के बाद ग्रामीण युवा अब गांव में अपनी सेहत को चुस्त-दुरूस्त रख पायेंगे।

उत्तराखण्ड एक सैनिक बहुत क्षेत्र है और यहां के युवा सेना और सुरक्षा बलों में अपना कैरियर बनाने को तरजीह देते हैं। इस जिम के खुल जाने से अब सुरक्षा बलों में कैरियर बनाने वाले ग्रामीण युवाओं को खासा फायदा होगा।

जिम का शुभारम्भ करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने बताया कि ग्रामीण नौजवान मार्च माह में अटकफार्म कैंची वाला में एक व्यायामशाला खोलने का प्रस्ताव ले कर आये थे। उस समय मैंने नौजवानों को जल्द ही कैचीवाला अटकफार्म में व्यायामाशाला खोलने का वायदा किया। उस वायदे पर अमल करते हुए आज यहां व्यायामशाला का शुभारम्भ किया गया है।

उन्होंने कहा आज के व्यस्त समय में लोग अपनी फिटनेस का ख्याल नहीं रख पाते हैं। वहीं सुरक्षा बलों में कैरियर बनाने वाले गांव के नौजवानों को भी इस जिम से काफी फायदा होगा।

इस अवसर पर, बीडीसी सुरेश विश्वकर्मा, रोहित डबराल, राजेश असवाल, अंकित पँवार, मिलन चैहान, इरशाद अहमद,मुजिबुर्रहमान ,मोहम्मद, हरेंद्र नेगी, अशिम, सागर पंवार, सुमित नेगी, मनीष कुमार, विनय कुमार, अब्बास अली सहनवाज, राहिल, दानिश समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous articleरुद्रप्रयाग जिले में डाक-व्यवस्था चौपट: गोपेश्वर में बैठे डाक अधीक्षक को खबर नहीं
Next articleप्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 240 लाभार्थियों को दिया गया आवास कब्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here