Home उत्तराखंड BRP-CRP के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू,955 पदों पर मैरिट के आधार...

BRP-CRP के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू,955 पदों पर मैरिट के आधार पर होगा रिक्रूटमेंट

52
0
समग्र शिक्षा के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई
देहरादून। समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेशभर में खाली पड़े 955 पदों पर जिलावार मैरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को एक बार फिर एक हफ्ते के लिए खोल दिया है।ताकि आवेदकों से मांगी गई सभी शैक्षणिक जानकारी और एक्सपीरियंस को ऑनलाइन अपलोड कर सके. जिसके आधार पर विभाग की ओर से अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लंबे समय से लटकी पड़ी इस भर्ती को शुरू करने के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजना विभाग से बातचीत की गई थी। जिसके बाद सेवायोजना विभाग ने प्रयाग पोर्टल के जरिए भर्ती प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए शासनादेश में आंशिक संशोधन किया है।ऐसे में अब संशोधित शासनादेश के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके तहत प्रयाग पोर्टल पर आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की जिलावार मैरिट तैयार कर चयन किया जाएगा।
समग्र शिक्षा के अपर परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि विभाग की ओर से रोजगार प्रयाग पोर्टल को 15 अप्रैल से एक हफ्ते तक खोलने के लिए पत्र भेजा जा चुका है. ताकि जिन अभ्यर्थियों की ओर से पहले पोर्टल पर सभी सूचनाएं नहीं भरी हैं, उनको एक मौका दिया जा सके. इस संबंध में उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील किया है कि जिन्होंने प्रयाग पोर्टल पर अपने शैक्षणिक और कार्यनुभव संबंधी सूचनाएं अंकित नहीं की है वो एक बार फिर पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल अपडेट कर सकते हैं। ताकि जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार कर चयन प्रक्रिया पूरी की जा सके।

Previous articleभू-कानून उल्लंघन के मामलों पर कार्रवाई करने में अधिकारी विफल!
Next articleबड़ी खबरः पद के दुरूपयोग मामले में सीजेएम कोर्ट इन चार अधिकारियों के खिलाफ दिये जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here