Home उत्तराखंड गणतंत्र दिवस पर रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने स्कूली बच्चों को वितरित किये...

गणतंत्र दिवस पर रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने स्कूली बच्चों को वितरित किये ऊनी वस़्त्र

410
0

देहरादून। रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आहत से राहत कार्यक्रम के तहत एमकेपी इण्टर कालेज में स्कूली बच्चों को वस्त्र वितरित किये।

रिपब्लिक फाउण्डेशन के रिर्सोस पर्सन दीपक बहुगुणा ने बताया कि रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी, देहरादून शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान समय में समाज जिस गति से आगे बढ़ रहा है यह आवश्यक हो जाता ही की समाज में वंचित वर्ग के बच्चे भी समाज के साथ ताल से ताल मिलाकर आगे बढ़़े। इसलिए कड़ाके की ठंड से बचने के लिए विभिन विद्यालयों में वस्त्र विवरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कड़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।

रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव शक्ति सिंह बर्तवाल ने कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में है और प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। श्री बर्तवाल ने कहा कि संस्था समाज की प्रगति और छात्रों में नैतिक मूल्य विकसित करने के लिए प्रयासरत है। बच्चे भविष्य के कर्णधार और सूत्रधार है बच्चों के नैतिक मूल्य आने वाले भविष्य का निर्माण करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सचिव जितेन्द्र नेगी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और संस्था की टीम बस्त्र वितरण के लिए साधुवाद दिया। इस पहले स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सीमा रस्तोगी ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्रों के वितरण हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान कालेज प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षिकायें अभिभावकगण और छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous articleसाहियाः एसएमआर डिग्री कालेज में पारंपरिक ज्ञान और विज्ञान पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here