Home उत्तराखंड रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

688
0

सहिया। रिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी की ओर डामटा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों और एसएमआर डिग्री जनजातीय डिग्री कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 73 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में चश्में भी वितरित किये गये।

डॉ. महावीर बिष्ट ने नेत्र रोगों एवं शारीरिक बीमारियों से बचाव उनके लक्षण पहचानने के तरीकों से अवगत करवाते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रति जागरूक करना है, ताकि बीमारियों के बचाव इलाज संबंधी जानकारियां आपके पास हो। हमारा शरीर ईश्वर का अमूल्य वरदान है। इसलिए हर बीमारी का तुरंत इलाज करवाना चाहिए।

इस दौरान रिपब्लिक फाउण्डेशन के राज्य स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ गुंसाई ने कैम्प में उपस्थित स्वयंसेवियों और ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देश और समाज के लिए खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि नशा करने से परिवार में आर्थिक नुकसान होने के साथ उसके स्वास्थ्य पर भी गलत असर पड़ता है। नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है। कुछ नशीली दवाइयां ऐसी होती हैं जिसकी लत से समय रहते व्यक्ति को दूर नहीं जाए तो वह उसकी मौत का कारण भी बन जाती है। आज के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है।

इस मौके पर एसएमआर जनजातीय डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अनिल तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एसएमआर डिग्री कॉलेज के एनएसएस के छात्र-छात्राएं और तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleविधायक कंडारी ने किया मलेथा और लक्ष्मोली नहर के मरम्मत कार्य का शिलान्यास
Next articleप्रभावी संचार कौशल उद्यमिता विकास का आधार :डॉ सृचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here