Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन कालोनी के वाशिंदों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाये सवाल

श्रीदेव सुमन कालोनी के वाशिंदों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाये सवाल

375
0

देहरादून। रविवार को श्रीदेव सुमन कालोनी शमशेरगढ़ रोड बालावाला में स्थानीय निवासियों ने बैठक की। बैठक में स्थानीय निवासियों ने वार्ड 98 में आर्यसमाज रोड भरत सिंह चौक तक निर्माणाधीन रोड की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किये गये। कालोनीवासियों ने बिजली के खम्बों की समस्याओ को लेकर नाराजगी जाहिर की।

बैठक में पार्षद स्वाति डोभाल भी उपस्थित रहीं। उन्होंने उपस्थित कालोनीवासियों से जल्द ही उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। स्वाति डोभाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्ड की पार्षद ना होने के बावजूद कालोनीवासियो ने उनमें जो भरोसा जताया है इसके लिए वे कालोनीवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही रोड की गुणवत्ता और बिजली के खम्बों से सम्बन्धित समस्याओं का जल्द निस्तारण करायेंगी।

बैठक में मान सिंह बिष्ट, सुभाष चन्द्र भट्ट, दिगम्बर सिंह सजवाण, गणेश सकलानी, रूपमोहन थपलियाल, सुनील पुरोहित, बसंती देवी, एकादशी कोठारी, वंदना बडोनी, गीता उनियाल, गोपाल समेत स्थानीय कालोनीवासी उपस्थित रहे।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया रानीपोखरी में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण, पुल के जल्द नवनिर्माण के दिए निर्देश
Next articleसीएम धामी ने राकेश महर रचित नंदलाला को यू ट्यूब चैनल पर किया लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here