Home उत्तराखंड पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत समेत 10 वरिष्ठ नेताओं को सौंपे गये...

पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत समेत 10 वरिष्ठ नेताओं को सौंपे गये दायित्व, पढ़े पूरी खबर

350
0

पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत समेत 10 वरिष्ठ नेताओं को सौंपे गये दायित्व, पढ़े पूरी खबर
देहरादून। लंदन से देहरादून लौटने से पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दायित्व की पहली सौगात दी है। बुधवार देर रात शासन ने भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जाने का आदेश जारी किया। इनमें पांच विभिन्न परिषदों व संस्थाओं में अध्यक्ष और पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी दायित्व दिए जाने की जानकादी दी।

बता दें पिछले लम्बे समय से भाजपा में दायित्वों को बांटे जाने की इंतजार हो रहा था। सीएम लंदन जाने से पहले ही दायित्व बांटे जाने की सुगबुगाहट भी।

इन नेताओं को सौंपे गए दायित्व

1. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )
2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्
5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
6. सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
7. अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
8. कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
9. शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्
10. नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था

Previous articleउत्तराखंड को मिला आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड
Next articleधर्मानंद उनियाल डिग्री कॉलेज ने हासिल किया नैक बी प्लस ग्रेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here