Home उत्तराखंड प्रधानों को दिए जाएं क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के अधिकारः त्रिवेन्द्र रावत

प्रधानों को दिए जाएं क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के अधिकारः त्रिवेन्द्र रावत

458
0

देहरादून। देश प्रदेश में लोग कोरोना के कहर से हलकान है। कोरोना की इस चैन को तोड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने सुझाव दिये है। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में पूर्व सीएम ने इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। इस संक्रमण का उन्हें बाद में पता चल रहा है। जिसके चलते कई लोगों की मौत भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की दस्तक को नियंत्रित करना होगा ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम प्रधानों को चालान करने के अधिकार के साथ-साथ एवं सीमित अवधि के लिए गांवों में क्वॉरेंटाइन केंद्रों को बनाने के भी अधिकार दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें टेस्टिंग को बढ़ाना होगा और टेस्ट की लंबित रिपोर्ट के समय को भी कम करना होगा। उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण विषयों के चलते हम इस संक्रमण को काफी कद तक काबू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण विषयों को लेकर उनकी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से फोन पर वार्ता भी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा हमारी पीड़ा है और हमारा पूरा प्रयास है कि इस संकटकाल में कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ना हो।

लॉक डाउन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी, इसलिए जो लोग अपने रोजमर्रा के कार्यो को लेकर अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते हैं उनका भी सरकार को ख्याल रखना है। इसलिए जीवन के साथ साथ जीविका का भी सरकार को ख्याल रखना है।

Previous articleरुद्रप्रयाग में इस जगह पर फटा बादल, प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर
Next articleकोविड नियमों का सख्ती से हो पालनः अरविंद पाण्डे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here