Home उत्तराखंड ऋषिकेशः यूकेडी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन

ऋषिकेशः यूकेडी ने आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन

63
0

ऋषिकेश। रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल ऋषिकेश महानगर की स्थानीय निकाय का कार्यकर्ता सम्मेलन केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार संरक्षक की गरिमा में उपस्थिति रही। कार्यकर्ता सम्मेलन ऋषिकेश मंडल की प्रभारी केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह असवाल की देख रेख में हुआ। सम्मेलन का संचालन केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत एवम् बृजमोहन सजवान ने किया।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान दुर्दशा को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल अब राज्यहित में बड़े फैसले लेने जा रहा है। राज्य की जनता को पुनः बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। हम आज अपने ही राज्य में बेगाने हो गए हैं। इस लड़ाई में हम राज्य के युवाओं और महिलाओं एवं राज्य के कर्मचारियों से आवाहन करते हैं कि वह मूल निवास 1950 और राज्य में हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू करने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल का समर्थन करें।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आंदोलन के लिए जागरूक करने और आंदोलन में जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने लिए प्रेरित करने को कहा। त्रिवेंद्र सिंह पवार ने आंदोलन की बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव एक माह में राज्य में हिमाचल की तर्ज पर भू कानून और उत्तराखंड के मूल निवासियों को मूल निवास 1950 लागू नहीं करती है तो उत्तराखंड क्रांति दल 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास पर तांडव रैली करेगा और मुख्यमंत्री आवास घेरेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि अब हम राजनीतिक भूल नहीं करेंगे आंदोलन के साथ-साथ अपने संगठन को बढ़ाने का कार्य हमें करना होगा स्थानीय निकाय के चुनाव में हमें 100 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। हमे जनता को घर-घर जाकर स्थानीय निकायों में उत्तराखंड क्रांति दल का बोर्ड बनाने के लिए जागरूक करना होगा।

इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल प्रभारी मोहन सिंह असवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए एवं निकाय चुनाव में ऋषिकेश मंडल में100ः भागीदारी करने का संकल्प लिया। केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि हम महिलाओं को स्थानीय निकाय चुनाव में 60 प्रतिशत टिकट उत्तराखंड क्रांति दल आगामी चुनाव में देने जा रहा है। हम जनरल सीटों पर भी महिला प्रत्याशियों को उतारेंगे।

युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहां की उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर युवाओं को हमें राज्य बचाने के लिए जोड़ना होगा केंद्रीय महामंत्री राजेश्वरी रावत ने ऋषिकेश एवं डालवाला में दल के संगठन के प्रति हो रहे कार्यों की सराहाना की। उन्होंने युद्धवीर सिंह चौहान, बिमला बहुगुणा एवं ढलवाला की अध्यक्ष शशि बंगवाल द्वारा दल को दिए जा रहे योगदान की सराहना करते भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफल कार्यक्रम के लिए आपकी एकजुट मिल का पत्थर साबित होगी मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं दल के प्रत्येक कार्यक्रम के लिए तत्पर रहूंगा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दल को आगे बढ़ने का काम करूंगा। मंच पर संगठन मंत्री डीडी पंत, वीरचंदरमोला बिपिन रावत केंद्रपाल तोपवाल धर्मवीर, अनूप बिष्ट, श्याम सिंह रमोला, परवीन रमोला, युद्ध वीर सिंह चौहान, रामेश्वरी चौहान संती तड़ियाल, राजेश डोभाल, भगवान सिंह, पंवार आनंद सिंह तड़ियाल, रघुनाथ चौहान संगीता उनियाल, सुमित डंगवाल, सुरेंद्र कोटियाल, जितर सिंह बिष्ट, विनोद चमोली मौजूद रहे।

Previous articleविद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने रविन्द्र जुगरान से की मुलाकात
Next articleस्वच्छता विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सचिन,अंजू, श्रेया अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here