Home उत्तराखंड रुद्रप्रयागः डीएम की अगुवाई में आयोजित की गई पशु क्रूरता समिति की...

रुद्रप्रयागः डीएम की अगुवाई में आयोजित की गई पशु क्रूरता समिति की बैठक

92
0
#image_title

रुद्रप्रयाग। जनपद में आवारा पशुओं के उचित संरक्षण एवं प्रबंधन करने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में पशु क्रूरता समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि जनपद में आवारा पशुओं के साथ किसी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो इसके लिए उनके रहने के लिए उचित स्थान चिन्हिन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड बैठक आहूत करते हुए आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित की जाए कि यदि कोई भी व्यक्ति आवारा पशुओं की देखरेख करना चाहते हैं तथा उनके पास उचित स्थान उपलब्ध है तो उन्हें आवरा पशुओं के प्रबंधन के लिए उचित धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जा सके।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए हैं कि आवारा पशुओं के रख रखाव पर होने पर व्यय होने वाली धनराशि के संबंध में बजट उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास विभाग को भी पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आवारा पशुओं के किसी प्रकार से घायल होने या बीमार होने पर उन्हें तत्परता से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी प्रकार की जाम की स्थिति न हो एवं संचालित हो रही ठेलियों की भी जांच करते हुए बिना अनुमति के संचालित करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने शहर में संचालित हो रही मीट की दुकानों के भी चौकिंग करने के भी निर्देश दिए तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गोयल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, पशु क्रूरता समिति के सदस्य अजय सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleराजस्व पुलिस व्यवस्था की जगह इन क्षेत्रों में की गई नियमित पुलिस की व्यवस्था
Next articleउप-निदेशक उच्च शिक्षा डॉ ममता नैथानी ने किया डीएवी न्यूजलैटर के ई-पेपर अंक का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here