Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने गरीब बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने गरीब बच्चों संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां

301
0

सहसपुरः देश भर में दीपावली की धूम है। लोग मित्र-रिश्तेदार और आस-पड़ोसियों को मिठाई बांटकर रोशनी के इस त्यौहार को मना रहे हैं। वहीं पूर्व पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने सेलाकुई व लक्ष्मीपूर की गरीब बस्तियों में दीवाली मनायी। उन्होंने बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को दीवाली पर तोहफे और मिठाईयां बांटी।

पूर्व पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने कहा कि सक्षम लोगों के घरों में हमेशा बिजली की चकाचौंध रहती है। दीवाली पर लोग मिठाई पकवान का आनंद लेते हैं। लेकिन वैसे परिवार जिसके यहां दिन का चूल्हा जलता है तो रात में जलेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे परिवार दीपावली जैसे त्योहार में भी मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रहते हैं।

ऐसे लोगों घर में दीप जलाना और दीपावली का त्यौहार मनाना और उन सबों के घर में एक छोटी सी मुस्कान लाना ही सही मायने में दीपावली मनाना है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम है वे अपने आस-पड़ोस में इस तरह के गरीब परिवार के बच्चों के बीच दिवाली मनायें ताकि उस बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान लौट सके। इस दौरान उनके साथ कालूराम, राजीव, अरूण, प्रवीण, सलमान, नरेश, विजय आदि उपस्थित रहे।

Previous articleदादागिरी हेली सेवा प्रबंधन ने विधायक केदारनाथ के साथ की बदसलूकी
Next articleमिशन 2022ः शिव की शरण में कांग्रेस, शिवालयों में किया रुद्राभिषेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here