सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं सुलझाने में लगे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को अलकापुरी और मल्हान गांव का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उनके सामने क्षतिग्रस्त सड़कों और पुस्तों की समस्या को रखा।
राकेश सिंह नेगी ने बताया कि बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और नदी से लगे पुस्ते के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें मिली रही हे। कहीं-कहीं नहरों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या की ग्रामीणों ने रखा है। उन्होंने कहा की इन समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुस्तों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।