Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क

277
0

सहसपुर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं सुलझाने में लगे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को अलकापुरी और मल्हान गांव का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उनके सामने क्षतिग्रस्त सड़कों और पुस्तों की समस्या को रखा।

राकेश सिंह नेगी ने बताया कि बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और नदी से लगे पुस्ते के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें मिली रही हे। कहीं-कहीं नहरों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या की ग्रामीणों ने रखा है। उन्होंने कहा की इन समस्याओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुस्तों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

Previous articleएसजीआरआर विवि में हिन्दी पखवाड़ाः कुलपति कहा ने अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण के करने होंगे प्रयास
Next articleपुस्तक विमोचनः ‘स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान’ शैक्षिक एवं शोध गतिविधियों का सिलसिलेवार दस्तावेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here