Home उत्तराखंड एसएपीटी इण्डिया एक मई को आयोजित करेगा निःशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श कैम्प

एसएपीटी इण्डिया एक मई को आयोजित करेगा निःशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श कैम्प

42
0

देहरादून। राष्ट्रव्यापी कैंपेन मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी(एसएपीटी इंडिया) निःशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित करेगा। यह निःशुल्क कैम्प 1 मई को बिष्ट वेडिंग प्वाइंट, बालावाला, देहरादून मे आयोजित होगा।

कैम्प में पीजीआई चंडीगढ के प्रसिद्ध डाक्टर्स निशुल्क उपचार करेंगे। साथ ही आम जनमानस को आज के लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी लोगो को जागरूक करेंगे।

इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि एसएपीटी इंडिया आमजनमानस की पीड़ा को दूर करने के मन्तव्य से यह राष्ट्रवयापी कैम्पेन चला रही है। और पूरे देश भर में एक्सरसाइज- द न्यू मॉडर्न मेडिसिन का प्रचार कैंप के माध्यम से करके आमजनमानस को सदैव जागरूक करने के लिए कटिबद्ध है और उन्होने इस कैंप मे प्रदेश की जनता को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

वरिष्ठ समाजसेवक एवं राज इंटरप्राइजेज के निर्देशक खेमराज उनियाल ने बताया कि वह क्षेत्र में बढ़ती हुई आम जनमानस की समस्याओ के प्रति सदैव प्रतिबध्द हैं और इस कड़ी में यह कैंप सभी प्रदेश वासियो को सही एवं निशुल्क उपचार मिले इसलिए आयोजित करवाया जा रहा है।

Previous articleबाल संरक्षण पर एक दिनी वर्कशॉप का सीएम धामी ने किया शुभारम्भ, कहा बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने की है जरूरत
Next articleरुद्रपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्थानीय जनता ने किया भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here