Home उत्तराखंड SDS University के बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू, कुल सचिव प्रो0...

SDS University के बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू, कुल सचिव प्रो0 पंवार ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

405
0

देहरादून। श्रीदेव सुमन उŸाराखण्ड विश्वविद्यालय की बी0एड0 सत्र 2020-22 की प्रथम वर्ष की परीक्षायें शनिवार से प्रारम्भ हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय ने गढ़वाल मण्डल के विभिन्न जिलों में 15 से अधिक परीक्षा केंद्र निर्धारित किये थे जिनमंे लगभग 3300 परीक्षार्थी प्रथम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। कोविड 19 को देखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को एहतिहात बरतने के निर्देश दियें हैं।

कुलसचिव प्रो0 मोहन सिंह पंवार ने स्वयं मोर्चा सम्भालतें हुये विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों से दूरभाष पर परीक्षाओं का जायजा लिया तथा स्वयं भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होनें परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षो को कोविड 19 गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिये आवश्यक कदम परीक्षा केन्द्र स्वयं उठायें।

श्रीदेव सुमन उŸाराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 मोहन सिंह पंवार ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुये बड़ी संख्या में छात्रों/परीक्षार्थियों के निवेदनों पर उनके मांग के अनुरूप परीक्षा केंद्र परिवर्तित किये गये हैं साथ ही परिवर्तित परीक्षा केंन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि परीक्षार्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये आवश्यक कदम उठायें।

श्रीदेव सुमन उŸाराखण्ड विश्वविद्यालय में मानव संसाधनों की लगातार कमी बनी हुई है जिस कारण अधिकारियों को स्वयं हर मोर्चे पर खड़ा होना पड़ रहा है। राजकीय महाविद्यालयों के साथ साथ उच्च शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण प्राध्यापक अवकाश पर हैं जिस कारण उड़नदस्ते के रूप में स्वयं विश्वविद्यालय के अधिकारी मोर्चा सम्भाले हुये हैं। कुलसचिव ने गढ़वाल मण्डल के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा कंेन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को दूरभाष पर नकलविहीन परीक्षा का संचालन करने की कड़े निर्देश दिये हैं।

श्रीदेव सुमन उŸाराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कोविड 19 के कारण अध्यापन में व्यवधान होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुये समय पर परीक्षा कार्यक्रम संचालित किये हैं। विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट द्वारा बताया गया कि 29 जनवरी तक परीक्षायें सम्पन्न कराई जायेंगी तथा उसके पश्चात् मूल्यांकन करवाते हुये परीक्षाफल शीघ्र ही जारी किया जायेगा।

उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में अधिकतर परीक्षाफल घोषित किये जा चुके तथा अधिकतम लम्बित प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है। छात्रों को परीक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिये अवकाश के दिनों में भी कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 मोहन सिंह पंवार के साथ ही औचक निरीक्षण में सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट तथा सनराइज़ एकेडमी मैनेजमेंट सोसायटी की प्राचार्या डाॅ0 पूनम शर्मा, डाॅ0 शिवानी चैधरी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleचुनाव आयोग आज कर सकता है पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान,
Next articleबड़ी खबरः शुक्रवार को ‘आप’ में गये और शनिवार को ‘भाजपा’ में लौटे रविन्द्र जुगरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here