नरेन्द्रनगर। युवाओं को अच्छे जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करवाना चाहिए यह विचार छात्रों को संबोधित करते हुए तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब,( ईएलसी) ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टिहरी के निर्देशन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
मुख्य वक्ता के रूप में तहसीलदार उनियाल ने कहा कि हम सभी का संयुक्त प्रयास होना चाहिए की 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवक एवं युवती का निर्वाचन सूची में नाम दर्ज सुनिश्चित हो सके।
छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान ने कहा कि वोट प्रजातंत्र में शक्ति और सत्ता का केंद्र होता है जिसके आधार पर विचार और नीतियों का क्रियान्वयन होता है, इसलिए 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी युवाओं को एपिक कार्ड आवश्यक रूप से बनाने चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार नरेंद्र नगर, कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य , स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर दीपाली तथा कॉलेज साक्षरता क्लब के समन्वयक डॉ सोनी तिलारा एवं डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने उपस्थित छात्रों एवं प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एपीओ,अनुराग एडवोकेट जगबीर राणा, विकास उनियाल, पैरा लीगल वालंटियर उषा कैंतुरा ,सरिता कोटियाल,वरिष्ठ पत्रकार वाचस्पति रयाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आशुतोष शरण, डॉ संजय महर, डॉ राजपाल रावत, डॉ सुधारानी, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ नूपुर गर्ग ,डॉ वी पी पोखरियाल, डॉ संजय कुमार ,डॉ जितेंद्र नौटियाल , डॉ चेतन भट्ट, डॉ राकेश नौटियाल एवं फोटोग्राफर विशाल त्यागी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्राध्यापक कर्मचारी एवं तहसील प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे।