Home उत्तराखंड हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसजीआरआर वसंत विहार का वार्षिकोत्सव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसजीआरआर वसंत विहार का वार्षिकोत्सव

105
0

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसजीआरआर वसंत विहार का वार्षिकोत्सव

देहरादून। श्री गुरु राम राय बसंत विहार पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में विद्यालय का वार्षिकोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता रावत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता रावत, मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ० कल्याण सिंह रावत एवं मिशन के एजुकेशन ऑफिसर श्री एच एस शर्मा जी, श्री विनय मोहन थपलियाल जी, श्री जी एस तोमर जी, श्री विशाल सावन जी और विशिष्ट अतिथिगणों ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

गणेश वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित अन्तर्सदनीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें टैगोर सदन की प्रस्तुति *बाल मजदूरी :बचपन से खिलवाड़* ने सबके मन को छूकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रमन और अशोक सदन ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री सावन जी ने निभाई।

कार्यक्रम में मिडिल ब्रांच के छात्रों ने देश की अखंडता और एकता को प्रदर्शित करते हुए एक सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी। प्राइमरी ब्रांच के छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य में कृष्ण और गोपियों के महारास एवं बृज की होली की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को लेकर भी एक जागरूकता भरा संदेश दिया।

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रंशसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ० सुनीता रावत ने विद्यालय के सम्पूर्ण वर्ष केे कार्यक्रमों, अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

एजुकेशन ऑफिसर श्री एच एस शर्मा ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियों को समाज का दर्पण बताकर बच्चों को उनसे मिली सीख को आत्मसात करने को कहा। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उनकी प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। श्री विनय मोहन थपलियाल जी ने भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं सफल कार्यक्रम की बधाई दी। श्री जी एस तोमर जी ने नुक्कड़ नाटक से निकले संदेश को समाज के लिए प्रेरणाप्रद बताया उन्होंने भी छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना की मुख।अंत में ओवर आल ट्राॅफी का परिणाम घोषित किया गया। जिसे रमन सदन ने जीता। मंच संचालन रजनी धस्माना और सुनीता नेगी ने किया।

कार्यक्रम का सफल संयोजन ऋतु गुप्ता और प्रमोद रावत आदि ने किया।

कार्यक्रम में मिडिल ब्रांच की इंचार्ज मनीषी मेहरा, प्राइमरी ब्रांच की इंचार्ज मिंतुष कपूर, आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

Previous articleनरेंद्रनगर महाविद्यालय में प्रो उभान का उपलब्धियों भरा कार्यकाल रहा
Next articleप्रोफेसर किरण डंगवाल को मिला ‘उदभव सांस्कृतिक सम्मान 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here