Home उत्तराखंड कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आयी सामाजिक संस्थाएं, भेंट की पीपीई...

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आयी सामाजिक संस्थाएं, भेंट की पीपीई किट, दवाइयां और आक्सीजन

478
0
देहरादून। रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आक्सीजन, दवाईयां और पीपीई किट भेंट की। मुख्यमंत्री तीरथ ने बताया कि इन सामग्री को उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है। पर्वतीय जिलों में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गांव स्तर पर ग्राम समितियां बनाई गई हैं। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने पर है। लोगों को चाहिए कि वे बगैर संकोच टेस्टिंग कराएं। सरकार की ओर से किट भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि प्राथमिक उपचार घर पर ही मिल सके। बीजापुर हाउस में हंस फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 60 नेबोलाइजंर मशीन, 500 ऑक्सिमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, व अन्य सामग्री भेंट किए। इस सामग्री को रुद्रप्रयाग जनपद के लिए भेजा जा रहा है। जल्द अन्य जनपदों के लिए भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं हेमकुंट फाउंडेशन की ओर से 55 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, 54 ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट व अन्य सामग्री मुख्यमंत्री भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सामान को पहले चरण में चमोली व उत्तरकाशी भेजा जा रहा है और जल्द कुछ और सामग्री दूसरे जिलों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , हरतीरथ सिंह, श्री संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। संत निरंकारी मंडल देहरादून की ओर से सरकार को 40 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए गए। इनमें से 20 कंसेंट्रेटर्स कैंट बोर्ड अस्पताल गढ़ी कैंट और बाकी अन्य पर्वतीय जिलों में अस्पतालों को भेजे जाएंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हरभजन सिंह व हेमराज मौजूद रहे।

Previous articleसीएम का गोपेश्वर भ्रमण, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड सेंटर का लिया जायजा
Next articleविधि-विधान से खुले भगवान केदारनाथ धाम के कपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here