Home उत्तराखंड पैतृक गांव पहुंची स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी, ईष्ट देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

पैतृक गांव पहुंची स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी, ईष्ट देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

85
0

पौड़ी। उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एक दिवसीय पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अपने पैतृक गांव राधावल्लभपुरम् में इष्टदेवी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राज्य एवं अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास को अग्रणी रखने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इष्टदेवी के मंदिर के परिसर में शिवलिंग की स्थापना की जिस मंदिर का नाम राधेश्वर महादेव रखा गया।

इससे पहले ऋतु खण्डूड़ी का पैतृक गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने गाववासियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।

Previous articleसीएम धामी का बड़ा फैसला, सरकारी कार्यक्रम अब होटलों में नहीं होंगे
Next articleएनएचएम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में राज्य को मिला 1129.35 करोड़ का बजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here