पौड़ी। उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एक दिवसीय पौड़ी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अपने पैतृक गांव राधावल्लभपुरम् में इष्टदेवी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राज्य एवं अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास को अग्रणी रखने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इष्टदेवी के मंदिर के परिसर में शिवलिंग की स्थापना की जिस मंदिर का नाम राधेश्वर महादेव रखा गया।
इससे पहले ऋतु खण्डूड़ी का पैतृक गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने गाववासियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।