नई टिहरी। बादशाहीथौल में श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस खुलने की उम्मीद जगी है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विधायक किशोर उपाध्याय को बादशाहीथौल में कैंपस कॉलेज बनाने का आश्वासन दिया है।
मंत्री ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी को आईटीआई के भवन और भूमि हस्तांतरण के लिए शासन स्तर पर मजबूती से पैरवी की जाएगी।
श्रीदेव सुमन विवि 2012 में अस्तित्व में आ गया था। विवि मुख्यालय बादशाहीथौल में बनाया गया है, लेकिन वहां भूमि और भवन का अभाव होने से कैंपस कॉलेज निर्माण की राह आसान नहीं हो पा रही है। विवि कैंपस के बीच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने कैंपस कॉलेज बनाने और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आसपास शिफ्ट करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी चलाया।
बीते दिन टिहरी के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के सामने विधायक किशोर उपाध्याय ने कैंपस कॉलेज शुरू करने और नई टिहरी पीजी कॉलेज को आईटीआई की भूमि और भवन आवंटन करने का मुद्दा उठाया।
