बादशाहीथौल। श्री देव सुमन विवि प्रशासन 15 जून से वार्षिक पद्धति और सम सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करना शुरू कर देगा। विवि प्रशासन ने 14 केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया है।
नए शिक्षा सत्र में विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों और स्ववित्त पोषित कॉलेजों में 13 जुलाई से विधिवत् कक्षा-कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। सत्र 2024 की सम सेमेस्ट और वार्षिक पद्धति की गुरूवार को अंतिम प्रश्नपत्र की परीक्षा सम्पन्न होगी। श्रीदेव सुमन विवि की सम सेमेस्टर और वार्षिक पद्धति की परीक्षा 6 मई से शुरू हुई थी।
इस वर्ष परीक्षा में तकरीबन एक लाख 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नया सत्र लेट न हो इसके लिए विवि ने 15 जून से रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि 14 केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है। विवि से संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
13 जुलाई को विधिवित् कक्षाएं शुरू हो जाएगी। जुलाई प्रथम सप्ताह तक सभी कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए गाइडलाइन तैयार कर मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों को उपलब्ध कराया गया है।
