Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने आयोजित किया प्रथम दिव्यांगजन सशाक्तिकरण पुरस्कार

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने आयोजित किया प्रथम दिव्यांगजन सशाक्तिकरण पुरस्कार

295
0

देहरादून। श्रीदेवसुमन उत्तराखण्ड विवि ने मंगलवार को पहला दिव्यांजन सशक्तिकरण पुरस्कार समारोह आयोजित किया। जिसमें विवि ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति और खेल में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। राजपुर रोड स्थित एनआईवीएच संस्थान में आयोजित इस सम्मान समारोह में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड के कुलपति प्रो० एन० जोशी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति प्राप्त 34 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान दिव्यांग चैम्पियनों ने अपने संस्मरण भी बताए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी ने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत है तथा उनके बेहतर जीवन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम व नये पाठ्यक्रमों को सृजन किया जा रहा है।

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने दिव्यांग बच्चों के सशाक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए उन्हे शिक्षा प्रदान करने, कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने, स्वरोजगार में सक्षम बनाने हेतु राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशाक्तिकरण संस्थान देहरादून को सम्बद्धता प्रदान की है। इसी के तहत विश्वविद्यालय ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हे विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया।

बता दें कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का मान्यता प्राप्त संस्थान है जिसमें इंटीग्रटेड एम0एस0सी0 एप्लाइड मनोविज्ञान, एम0फिल0 नैदानिक मनोविज्ञान, एम0फिल0 पुर्नवास मनोविज्ञान, एम0ए0 सामाजिक कार्य-विकलांगता अध्ययन, बी0एड0 विशेष शिक्षा (एकाधिक विकलांगता), बी0एड0 विशेष शिक्षा (बधिर अंधता), पुर्नवास मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, बी0एड0 विशेष शिक्षा (दृष्टि बाधिता) तथा एम0एड0 विशेष शिक्षा (दृष्टिबाधिता) पाठ्यक्रम संचालित हैं।

पुरस्कृत होने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं

शिवम सिंह नेगी, सेफाली रावत, अक्षरा राणा ने अर्न्तराष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबाल टीम में प्रतिभाग किया गया।
मधुर पंवार, श्रद्धा यादव, तनुजा, दीपांशु पालीवाला, तुषार, देवराज, निखिल, शान्ति, सोनाली, अभिषेक सिंह, सुमित नेगी ने राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबाल टीम में प्रतिभाग किया गया।
दीपक रावत, फहीम, कुष्णकांत, सुन्दर सिंह, हितेन शर्मा, गौरव भट्ट, प्रियांशी, आयुष सक्सेना, अश्विनी शाह ने राष्ट्रीय नेत्रहीन क्रिकेट में प्रतिभाग किया गया।
कुशपाल सिंह, सोहन सिंह, हर्ष हरितास एवं कनक खण्डूडी ने कला एंव साहित्य के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य का चेन्नई में प्रतिनिधित्व किया गया।
बबीता एवं कृतिका गुगनानी ने एम0एड0(स्पेशल) में प्रथम स्थान हासिल किया।
फाल्गुनी वर्मा ने एम0फिल0(क्लीनिकल साइकोलॉजी) में प्रथम स्थान हासिल किया।
सौरभ एवं अविरल जैन ने राष्ट्रीय पैरा एथलीट में प्रतिभाग किया गया।
ओंकार यादव ने राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
तमरीना ने राष्ट्र में व्यावसायिक मनोविज्ञान कार्यक्रम में प्रथम दृृष्टि बाधित के रूप में प्रतिभाग किया गया।

इस पुस्तक का किया विमोचन

इस अवसर पर डॉ0 सुरेन्द्र ढ़ालवाल व सुनन्दा राणा द्वारा रचित पुस्तक From Grief to Growth का विमोचन करते हुए प्रो0 जोशी ने कहा कि पुस्तक मनोविज्ञान के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यकारी निदेशक इंजिनियर मनीष वर्मा, पूर्व निदेशक प्रो0 हिमांग्शू दास, डॉ0 सुरेन्द्र ढ़ालवाल, डॉ0 विनोद केन, श्री सुनील शिवपुरकर, डॉ0 पंकज के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के मान्यता प्र0 सुनील नौटियाल, वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।

इस सफल कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ0 हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।

Previous articleनरेन्द्रनगर डिग्री कॉलेजः नशामुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं ने ली शपथ
Next articleचमोली में प्लांट में करंट दौड़ने से 16 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here