देहरादून। उत्तराखंड की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेशभर में विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। अब तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। गौरतलब है कि त्रिवेन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च को प्रदेशभर में विधानसभावार कार्यक्रम आयोजित होने थे। इसका राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में होना था।
चूंकि इससे ठीक पहले सूबे में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी हो गई, इसलिए अब मुख्य कार्यक्रम का स्थल बदलने के बाद यह कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया है। सभी 70 विधानसभाओं के कार्यक्रम में क्षेत्रों के विधायक अध्यक्षता करने वाले थे। विधानसभाओं के कार्यक्रमों में विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाना था।