छात्र-छात्राएं विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेंः महंत श्री देवेन्द्र दास
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर आधारित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस निबंध प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतिभागियों से सहमति पत्र भी भरवाए गए और उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पूरा पालन किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत श्री देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि आज के समाज में मानसिक अवसाद की समस्या बढ़ती जा रही है। छात्रों को अपने चिंतन को सुदृढ़ रखने के लिए विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य पर अडिग रहने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा० यू०एस० रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद मानवता की मिसाल रहे हैं। उन्होंने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया है। जिस प्रकार वे सादा जीवन उच्च विचार की धारणा रखते थे उसी प्रकार आज के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए उनके विचारों को अपनाना होगा। उत्तराखंड का विवेकानंद जी पर गहरा प्रभाव था, यही वजह है कि उन्होंने यहां पर विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हुए राजयोग को अलग पहचान दी थी। उत्तराखंड में की गई उनकी यात्रा और साधना से प्रदेश की संस्कृति को एक अलग पहचान मिल सकती है, उसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ. मालविका कांडपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता छात्रों के मूल्यांकन के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए छात्र उत्तराखंड की बेहतरी के लिए अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता का संयोजन डीन आॅफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. डॉ. कंचन जोशी द्वारा किया।