Home उत्तराखंड एसजीआरआर विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस पर छात्रों को शोध के लिए किया...

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस पर छात्रों को शोध के लिए किया प्रेरित

57
0

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस पर छात्रों को शोध के लिए किया प्रेरित

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेलनगर स्थित सभागार में शुक्रवार को स्कूल ऑफ बेसिक एवं एप्लाइड साइंस के आडीटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को विज्ञान की अद्भुत दुनिया से जोड़ने का मंच प्रदान किया और उन्हें खोज, अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के माननीय प्रजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वद से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, नवाचार और खोज की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस मौके पर उपस्थित उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (यूसैक) के वैज्ञानिक डॉ. गजेन्द्र सिंह द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर बहुमूल्य जानकारी साझा की और छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गंभीर, प्रो. डॉ. जे. पी. पचौरी (सलालकार माननीय प्रेजीडेंट) एवं स्कूल ऑफ बेसिक एवं एप्लाईट साइंस के डीन प्रो. डॉ. अरुण कुजमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मॉडल और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने अपनी नवीन विचारधारा और शोध का खाका प्रस्तुत किया। इससे नवाचार और ज्ञान साझा करने की भावना को बढ़ावा मिला। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डीन स्कूल आफ इंजीनियरिंग डॉ. सोनिका कंडारी, डीन पैरामेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज डॉ. कीर्ति सिंह और डीन एग्रीकल्चर साइंसेज डॉ. प्रियंका बनकोटी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के स्कूलों के डीन, फैकल्टी मेंबर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। आयोजक स्कूल के डीन प्रो. अरूण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Previous articleश्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्रों ने देखा पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क
Next articleमहाराज ने किया उत्तरैंणी-मकरैंणी कौथिग महोत्सव-2025 का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here