Home उत्तराखंड दून एग्रीकल्चर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

दून एग्रीकल्चर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

363
0

देहरादून। मंगलवार को देहरादून समेत पूरी प्रदेश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस क्रम में दून एग्रीकल्चर कॉलेज सेलाकुई के शिक्षा संकाय ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया।

सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के बीएड संकाय की प्राचार्य डॉ० लतिका थपलियाल, विभागाध्यक्ष डा० प्रदीप थापली, रजनी पंवार, अंजु सैनी, संजना रौतेला, कुंवर सिंह पुण्डीर, सहित विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

प्राचार्य डॉ० लतिका थपलियाल ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं विभागध्यक्ष डॉ० प्रदीप थापली ने डॉ० राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व की जानकारी दी।

इस दौरान बीएड के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किये और शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भी भेंट किये गये।

Previous articleस्वास्थ्य विभाग: 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा
Next articleडेंगू रोगियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here