देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव प्रचार की तैयारियां चरम पर है। शिक्षा नेता जिला कार्यकारिणी के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के जिला देहरादून के चुनाव 11 तारीख को होने हैं। यहां जिलाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए घमासान मचा हुआ है।
खास बात ये है कि लम्बे समय बाद शिक्षक संघ के चुनाव हो रहे हैं। इसलिए शिक्षक नेताओं में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह का आलम ये है कि कुछ शिक्षक नेता अपनी गंभीर बीमारी को भूलकर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं।
इस बार ऐसे नेताओं ने भी अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए दावेदारी की है कि जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। जानकारी के मुताबिक इन नेताओं ने स्थानांतरण अधिनियम में छूट पाने के लिए गंभीर बीमारी के आधार पर अपना स्थानांतरण रुकवाया है।
वहीं कुछ शिक्षकों को कहना है कि शायद देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ को स्वस्थ नेता नहीं मिल पा रहे हैं। बहरहाल सच्चाई जो भी लेकिन जिला शिक्षक संघ में इस समय चुनावी राजनीति चरम पर हैं। और सभी दावेदारों ने जीत के लिए अपनी सारी ताक झोंक दी है।