प्रदेश में 1431 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, जानिये कैसे करें आवेदन।
देहरादून। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। लंबे समय से शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं को लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक यानी एलटी के पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। पूरे प्रदेश में कुल 1431 पदों के लिए 19 अक्टूबर से आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 4 दिसंबर रखी गई है, जबकि 6 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क भरा जा सकता है।
आयोग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में परीक्षा कराने की एस्टिमटेड डेट अप्रैल 2021 बताई गई है, आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आवेदक पूरी जानकारी देख सकते हैं।