Home उत्तराखंड टिहरीः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शिक्षाविदों को किया...

टिहरीः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शिक्षाविदों को किया सम्मानित

87
0
#image_title

टिहरी। कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा बुधवार को ब्लॉक सभागार चम्बा, टिहरी गढ़वाल में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों व शिक्षाविदो के सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मा. मंत्री जी द्वारा 14 स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों, 03 शिक्षाविदों, 03 बीएलओ (जनपद स्तर) पर व 04 बीएलओ (प्रदेश स्तर) तथा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में खो-खो विजेता टीम के 11 प्रतिभागियों को समानित किया गया।

मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी का महत्व व शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के बारे में बताया गया। उन्होंने अमर बलिदानियों को स्मरण करते हुए कहा कि आज हम उन्हीं की बदौलत गणतंत्र दिवस व अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की कुर्बानी और बलिदान के कारण ही हमारे तिरंगे की शान है और अपने आप ही उसके सम्मान में सैल्यूट होता है। उन्होंने सभी से अपने तिरंगे का सम्मान करने को कहा।

इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम अपूर्वा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल, मण्डल अध्यक्ष संदीप रावत, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम जन नागरिक मौजूद रहे।

Previous articleनई टिहरीः जिला मुख्यालय में किया गया क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन
Next articleटिहरीः चम्बा में आयोजित किया गया बहुद्देशीय शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here