Home उत्तराखंड टिहरीः पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, अवैध शराब के साथ...

टिहरीः पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

449
0
लम्बगांव में पुलिस द्वारा बरामद अवैध शराब

टिहरी। टिहरी पुलिस का मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। इसी सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने थाना लम्बगांव क्षेत्र में एक शराब तस्कर 17 पेटी अवैध शराब के साथ हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम और नशाखोरी पर लगाम लगाने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना लम्बगांव क्षेत्र में एक अभियुक्त को 17 पेटी अवैध शराब के साथ पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम विजय पाल पुत्र नारायण सिह निवासी विनयखाल चमियाला, घनसाली बताया। थाना लम्बगांव पुलिस ने अभियुक्त विजयपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 14 दिनों में टिहरी जिले में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में एनडीपीएस एक्ट में 7 मामले तथा आबकारी अधिनियम में 11 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। जिसमें पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक, लगभग डेढ़ किलो चरस तथा 285 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब तथा 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस कप्तान के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पुलिस शराब और नशे का अवैध कारोबार करने वाले नजर बनाये हुए है।

Previous articleकोटद्वार में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Next articleअभी-अभी: शिक्षकों को मिला शीतकालीन अवकाश, राजकीय शिक्षक संघ की जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here