Home उत्तराखंड आशा सम्मेलन में आशाओं का हुआ सम्मान

आशा सम्मेलन में आशाओं का हुआ सम्मान

669
0

गोपेश्वर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गोपेश्वर में बुधवार आशा सम्मेलन का शुभारंभ शुभारम्भ हुआ। इस सम्मेलन का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस० भदौरिया ने किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि आशा समुदाय और स्वास्थ्य विभाग की एक मजबूत कड़ी है, जो समुदाय और स्वास्थ्य को जोड़ने में सेतु का काम करती है और स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं, नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में भी आशा कर्मियों की अहम भूमिका है।

सीमांत जनपद चमोली की दुर्गम परिस्थितियों के बीच मुश्किलों का सामना करते हुए सभी आशाओं ने कोविड महामारी की रोकथाम में भी बेहतर कार्य किया है और अब कोविड वैक्सीनेशन में भी जनपद में अच्छा कार्य चल रहा है। उन्होंने सभी आशाओं को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी पूर्ण मनोयोग से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने सम्मेलन में आशा, आशा फैसिलिटेटर और आशा ब्लाक समन्वयक को क्रमश 5 हजार, 3 हजार और 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
जनपद में 668 आशा, 82 आशा फैसिलिटेटर तथा 9 आशा ब्लाक समन्वयक कार्यरत है। शासन से जिले में कार्यरत 7 आशाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कक्षों का सुदृढीकरण के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने तथा समय समय पर आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन देने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर एसीएमओ डा० एमएस खाती, एसीएमओ डा० उमा रावत, नर्सिंग काॅलेज गोपेश्वर की प्रधानाचार्य ममता कपरवाण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, आशा व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थी।

Previous articleनकोट क्यूआरटी कैम्प में 19 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
Next articleमांगों की अनदेखी के चलते ऊर्जाकर्मी आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here